अकोला में एआईएमआईएम का बेमुदत अनशन,घरकुल योजना से वंचित नागरिकों के न्याय की मांग
अकोला – प्रधानमंत्री आवास योजना (घरकुल) के अंतर्गत अकोला शहर के प्रभाग क्रमांक 1, 2 और 7 के नागरिकों के साथ हो रहे अन्याय के विरोध में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) की ओर से आज अकोला महानगर पालिका मुख्यालय के बाहर बेमुदत अनशन शुरू किया गया।
एआईएमआईएम पदाधिकारियों का कहना है कि वर्ष 2017 में जारी शासन निर्णय (GR) के अनुसार अकोला शहर के कुछ भागों में पट्टे वितरण किया गया था, लेकिन प्रभाग क्रमांक 1, 2 और 7 सहित कई झोपड़पट्टियों को अब तक इस योजना के लाभ से वंचित रखा गया है।एआईएमआईएम पार्टी नेताओं ने बताया कि इस विषय को लेकर कई बार मनपा आयुक्त को निवेदन दिए गए, बैठकें आयोजित की गईं और प्रशासनिक चर्चा भी हुई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उनका कहना है कि प्रशासन की उदासीनता के कारण एआईएमआईएम ने अब आंदोलन का मार्ग अपनाया है।इस बेमुदत अनशन का नेतृत्व आसिफ अहमद खान और जावेद पठान कर रहे हैं। उनके साथ शेख आसिफ, अब्दुल साजिद, अब्दुल नासिर, अब्दुल अन्वेस, नौशाद खान सहित बड़ी संख्या में एआईएमआईएम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।आंदोलन के दौरान मनपा परिसर “नाही कोणाच्या बापचं घर - आमच्या हक्काचं घर!” और “आवाज़ दो, हम एक हैं!” जैसे नारों से गूंज उठा।एआईएमआईएम पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जब तक गरीब नागरिकों को प्रधानमंत्री आवास योजना (घरकुल) का न्यायपूर्ण लाभ नहीं दिया जाता, तब तक यह अनशन जारी रहेगा। साथ ही चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया तो आंदोलन को और अधिक तीव्र किया जाएगा।

